निजता के कारण दोनों जातकों का नाम नहीं है | यह सत्य घटना है जो मेरे समक्ष हुई है | कुछ महीने पहले की बात है शायद अक्टूबर २०१९ की| हम लोग कैंची में थे और काफी सारे लोग थे | रात के शायद ८ या ९ बजे थे और मुझे एक फ़ोन आया , "आचार्य रमन बोल रहे हैं , मैंने कहा जी हाँ , तो वे बोले की वे कुंडली परामर्श चाहते हैं और मेरे शुल्क आदि का भुगतान करके उन्होंने मुझसे सलाह ली | वे उस समय तलाक शुदा नहीं थे लेकिन तलाक का केस चल रहा था और वे किसी के साथ "लिव इन" में रह रहे थे | जिनके साथ वो रह रहे थे वे किस बात से रुष्ट होकर चली गयी थीं और ये सज्जन बहुत परेशान थे | इसलिए मैंने कुंडली देखी और उससे कहा कि आने वाले महीनों में इसे ठीक किया जा सकता है। कुछ दिनों या हफ्तों का गैप था, लेकिन उन्होंने मुझे कॉल करा| औररो दिए | मुझे भी बड़ा बुरा लगा की इतना बड़ा व्यक्ति बालक जैसे रो रहा है | मैंने उनसे कहा की रेकी से इलाज का प्रयास किया जा सकता है | तो उन्होंने मेरा शुल्क का भुगतान कर दिया और मैंने २१ दिन की रेकी भी करी जो कि सुधा जी ने भी करी क्योंकि मैंने कहा था कि ये बहुत परेशान हैं तो सुधा ज
About KP Astrology Numerology Tarot and Reiki