जब हम पिछले वर्ष बाबाजी के स्थान पर गए थे तो वहाँ पर किसी भी व्यक्ति आदि का कोई पोस्टर बैनर नहीं लगा हुआ था | Neeem Karoli Baba Books By Amazon कोई दुकानदार , व्यापारी आदि बाबाजी के नाम से अपना कार्य प्रारंभ करते हैं तो अच्छी ही बात होती है क्योंकि यह उनका अपना विश्वास है | विश्वास से दुनिया कायम है | लेकिन धीरे धीरे यह देखने में आने लगा की भारतीय जनता पार्टी के छोटे मोटे टटपुन्जिये छाप नेता अपनी शकल दिखवाने के लिए और लोगों पर ज़बरदस्ती अपने छवि बनाने के लिए अपने बैनर कट आउट पोस्टर आदि चिपकवाने लगे हैं और इस बार तो हद ही हो गयी | वहाँ इतने सारे राजनितिक लोगों के पोस्टर देखने को मिले और अधिकतर या कह लीजिये सभी भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों के ही थे | अपने छुद्र अहंकार के प्रदर्शन के लिए यह दल वैसे Neeem Karoli Baba Books By Amazon भी सालों से जाना जाता है और इनके किसी पार्षद के भी जन्मदिन आदि के होने पर इनके चमचे बड़े बड़े पोस्टर लगवा देते हैं और अपनी मानसिक जाहिलता का परिचय देते हैं | सिर्फ एक मोदी के नाम पर ही कितने फाल्रू लोग जिनको अपनी गले के कुत्तों का भी वोट नहीं मिल सकता
About KP Astrology Numerology Tarot and Reiki