Reiki Eases Death Process
बहुत समय पहले किसी पारिवारिक आयोजन में जाना हुआ था | वहाँ किसी वृद्ध को देख कर ध्यान आया की ये दूर के रिश्तेदार हैं | वो व्हीलचेयर पर थे और उनका पुत्र उनको लेके आ रहा था | उनकी आयु उतनी नहीं थी फिर भी उनका स्वास्थ्य बहुत खराब था |
मैंने उनके बेटे से पुछा की क्या हो गया है तो उसने बताया की पिछले ढाई साल से इनका येही हाल है | एक एक्सीडेंट में उनके सर पे चोट लगी थी जिस से उनका pituitary gland खराब हो गया और उनका शरीर धीरे धीरे निष्क्रिय होने लगा | सभी डॉक्टर मना कर चुके हैं | सब कुछ करने के बाद भी कुछ फायदा नहीं है |
मैंने उसको बोला की इस कष्ट से रेकी हीलिंग से मुक्ति मिल सकती है | जीवन को इस तरह घसीटने से बेहतर है की शांत होकर देह त्याग कर दिया जाए जिस से इस नारकीय जीवन से मुक्ति मिले | अगर तुमको ठीक लगता है तुम्हारी सहमती है तो मैं इनकी सरल मुक्ति के लिए हीलिंग करुँगी | उसने भी मेरे सकारात्मक भाव से अपनी अनुमति दे दी |
रेकी में ऐसा करने से पहले परिवार के सदस्यों की मुक्ति आवश्यक है और इसलिए मैंने उसकी अनुमति ली | मैंने उन रिश्तेदार की हीलिंग शुरू करी और पाया की उनके कार्मिक अवरोध | KARMIC BLOCKAGES| बहुत अधिक थे और मुझे पूरे २१ दिन लगे और उसके बाद ही वो मुक्त हो सके |
आखिरी बार जब उनको रुग्णालय ले जाया गया तो वहाँ २ दिन भारती रहने के बाद वे मुक्त हो गए और मुझे भी इसकी खबर मिल गयी |
कई लोगों के लिए मैंने यह हीलिंग करी है सिर्फ उसी शर्त पर जब और कोई रास्ता न हो और परिवार वालों की पूर्ण सहमती हो अन्यथा मैं ये हीलिंग नहीं करती हूँ | मेरा भाव यह रहता है की जब ठीक होने का कोई मार्ग नहीं बचा है तो फिर आगे जाने का मार्ग ही आसान हो जाये |
व्यक्ति जब मृत्यु शैय्या पर होता है तो अपने कर्मो को ही भोग रहा होता है | जब तक कोई कर्म अटका हुआ रहता है जब तक व्यक्ति की मृत्यु संभव नहीं है और रेकी ही सबसे आसान तरीका है इन कर्मों के जंजाल से मुक्त होने का |
मुक्त होते ही यह आत्मा अपने अगले शरीर की तरफ चली जाती है और मानव देह कष्ट से मुक्त हो जाती है |
मैंने कई बार यह करा है और एक ग्लानी भी हो जाती है किन्तु यह सोच कर की शायद यह मुक्ति मेरे द्वारा ही लिखी गयी है |
Dr. SUDHA: 9650008266
No comments:
Post a comment